क्या है भामाशाह योजना ?? Bhamashah Yojna in HindiBhamashah Yojna in Hindi -भामाशाह कार्ड योजना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है राजस्थान प्रदेश वासियों के लिए जिसमे उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है एक तरह से और ये योजना मुख्यत प्रधानमंत्री जान धन योजना इस मिलती जुलती है लेकिन एक खास फर्क है इन दोनों में वो है कि “जन धन योजना आर्थिक रूप से कमजोर और उन परिवारों के लिए है, जिनका कोई बैंक खाता नहीं है। इसमें एक परिवार के किसी दो सदस्य का बैंक खाता खोला जाता है और उसके साथ 1 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। जबकि भामाशाह योजना राजस्थान के परिवारों की महिला प्रमुखों के लिए है।
- भामाशाह सृजन योजना के तहत बेरोजगारों को स्वयं के उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार पांच लाख रुपए से दस लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराएगी।
राजस्थान के सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि भामाशाह
सृजन योजना के तहत बेरोजगारों को स्वयं के उद्योग स्थापित करने के लिए
राज्य सरकार पांच लाख रुपए से दस लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराएगी।
सिहं
सीकर के सूचना केन्द्र में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित
प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी में प्रदेश
अव्वल बनेगा जिससे औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं बढ़ेगी।
उन्होंने
बताया कि भामाशाह बीमा योजना में एक करोड़ परिवारों को शामिल किया जाकर
उन्हें निजी अस्पतालों में पंजीकरण कर बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
सेवायें उपलब्ध कराने के लिए सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रुपए तथा
गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए एक लाख रुपये तक की राशि देने के लिए न्यू
इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी से करार किया गया है।
उन्होंने
कहा कि सीकर जिले में एक लाख 7 हजार किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया
गया है तथा 40 लाख से अधिक किसानों को सहकारिता से जोडने का लक्ष्य रखा गया
है। नये सदस्यों को भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए चार प्रतिशत राज्य
सरकार अनुदान भी देगी।
उन्होंने
बताया कि दुर्घटना बीमा योजना से भी किसानों को जोड़ा जाएगा तथा दुर्घटना
बीमा राशि पहले 50 हजार रुपये थी जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है अब
उसे मार्च, 2016 तक 5 लाख रुपए तक किए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।
सहकारी
भूमि विकास बैंक किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करवायेंगे तथा
ब्याज प्रतिशत भी कम रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकार
किसान कल्याण योजना को बाजार मूल्य से जोड़ा गया है व दीर्घकालीन ऋण किसान
अपनी गिरदावरी, जमाबन्दी की नकल जमा कराकर प्राप्त कर सकते है।
सीकर जिले में जल स्वावलम्बन योजना में 82 गांवों का चयन किया गया है तथा सभी के जनसहयोग से अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता है।
Bhamashah Yojana
- The Government of Rajasthan, with the vision of Good Governance – “SuRaaj”, is highly committed to provide efficient, reliable and transparent governance with emphasis on Gender Empowerment.
- With this view, the Bhamashah Financial Inclusion scheme was initiated way back in 2008. In fact, it was the first Direct Benefit Transfer (DBT) programme of the country. However, due to various reasons, it went into hibernation for 5 years.
- With the pledge that was made to the residents, the Scheme was revamped, reactivated and launched on 68th Independence Day of India in 2014.
- The objective of the scheme is financial inclusion, women empowerment and effective service delivery. Bank Accounts are being opened in the name of lady of the house and a Bhamashah Card is being given to families across the state. All cash benefits under public welfare schmes will be directly transferred to these bank accounts. The card will also be used to transfer non-cash benefits of various government schemes.
- Till September, 2015, the government has covered more than 90 lac families out of a total of 95 lac beneficiary families.
- In the first phase, Social Security Pensions, NREGS, Janani Suraksha Yojana payment and Ration Distribution have been linked on Bhamashah Platform. Transactions have started happening since last few months and more than 15 lac transactions have already taken place. From the month of December, 2015 the Health Insurance Scheme shall also be through Bhamashah Platform.
- Under Bhamashah Ration Cards, Pension, NREGS, Scholarships (Higher Education, Technical Education and for differently abled) are being brought under one platform. The card leverages bio-metric identification and core banking under the scheme, the family is being mapped and the single unique data set is being created. The scheme implementation will be in a faced manner and cover beneficiaries at all levels across Rajasthan. All democrafics and social parameters have been included to work out entitlements by various departments.
- Bhahamshah card holder will be able to obtained services at different service point which include bank branches, ATMs, e-mitra kiosk. Additionally integrated service delivery shall be ensured at Rajasthan Sampark IT Centers right up to Panchayat level and Municipal areas.
Comments
Post a Comment